संस्कारशाला में इस बार किशोर मन की बात
किशोर वे लोग होते हैं जो लगातार अपनी व्यक्तित्व की स्थापना और सामाजिक स्वीकृति प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। उनके मस्तिष्क का प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स, जो निर्णय लेने और आवेग नियंत्रण के लिए जिम्मेदार होता है, किशोरावस्था के दौरान अभी भी विकसित हो रहा होता है। इसका मतलब है कि किशोर अधिकतर जोखिम भरी गतिविधियों में शामिल होते हैं क्योंकि वे अपने कार्यों के परिणामों को पूरी तरह से नहीं समझते हैं।
उन्हें अपने मूल्यों की चुनौतियों पर काबू पाने और उनके व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव डालने में मदद करने के लिए, माता-पिता, शिक्षकों और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा स्वस्थ व्यवहार को प्रोत्साहित करना या समुदाय की भावना को बढ़ावा देना आवश्यक है। ये सभी लोग युवा वयस्कों को सुधार की दिशा में मार्गदर्शन करने के जिम्मेदार होते हैं।
संस्कारशाला 2024 किशोरों को भविष्य के बेहतर वयस्क बनने में मदद करेगी। इस साल, संस्कारशाला कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी और उन्हें कहानियों और दैनिक जागरण में प्रकाशित विशेषज्ञ सुझावों के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करेगी। इसके अलावा, सामाजिक व्यवहार पर ऑनलाइन और ऑन-ग्राउंड कार्यशालाओं के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। संस्कारशाला वेबसाइट पर Q&A गतिविधियों के माध्यम से भी ऑनलाइन सहभागिता होगी।
संस्कारशाला 2024 में निम्न विषयो पर चर्चा की जाएगी
- परिवारिक मूल्यों और नए युग के जीवनशैली के बीच संतुलन
उद्देश्य: किशोरों को बताना कि कैसे पारंपरिक परिवारिक मूल्यों को समकालीन जीवनशैली के विकल्पों के साथ एकीकृत किया जा सकता है।
- नई मिली स्वतंत्रता और प्रतिबंधों को संभालना
उद्देश्य:किशोरों को परिवार, स्कूल, और समाज द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के साथ स्वतंत्रता को संतुलित करने में मार्गदर्शन करना ।
- जीवन में सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों का
उद्देश्य: किशोरों को अपने सांस्कृतिक विरासत की सराहना और वैश्वीकरण की दुनिया में समायोजित होने के लिए प्रोत्साहित करना ।
- जीवन के लक्ष्य और उत्कृष्टता की समझ
उद्देश्य:किशोरों को व्यक्तिगत और अकादमिक लक्ष्यों को परिभाषित करने और उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करने की समझ देना ।
- व्यक्तिगत अनुभवों का तर्कसंगत विश्लेषण
उद्देश्य: मानवीय संस्कारों की पारधी में व्यक्तिगत अनुभवों का तर्कसंगत विश्लेषण की समझ देना
- सूचना और मीडिया एक्सपोजर का तर्कसंगत विश्लेषण
उद्देश्य: किशोरों को मीडिया और सूचना को प्रभावी ढंग से मूल्यांकन करने के लिए महत्वपूर्ण सोच कौशल से लैस करना
- धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों की समझ**
उद्देश्य:विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक विश्वासों की जानकारी प्रदान करें और व्यक्तिगत विकास में उनकी भूमिका को समझना ।
- बाहरी चुनौतियों के खिलाफ आत्म-संयम: आर्थिक /सामाजिक
उद्देश्य: किशोरों को आर्थिक और सामाजिक दबावों को सहन करते हुए अपने व्यक्तित्व को अनुकूलित करने के लिए तैयार करें।